लखनऊ: उत्तरप्रदेश में जारी सियासी गठजोड के बीच टिकट वितरण और दलबदल की राजनीती उफना गई है| पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार तंज कसते नजर आ रहे है। अब इसी बीच गंगाराम अम्बेडकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन सुरक्षा परिषद ने एक प्रेस वार्ता की और समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए समाजवादी वह पार्टी है। जिसमे दलितों को सम्मान नहीं हो सकता जो नेता आज समाजवादी पार्टी का हिस्सा बने है उनको वहां सम्मान नहीं मिल रहा है। अखिलेश यादव तेजस्वी यादव की तरह बिना सत्ता में आये ही गुरुर में आ गए है. आज जो यह लोहिया वाले सत्ता बनाने की अभिलाषा लिए दलितों का शोषण कर रहे है उनका भ्रम जल्द ही चूरचूर होगा और प्रदेश में इनकी सरकार नहीं बनेगी।

उन्होंने आगे कहा, हमने सोंचा था की समाजवादी पार्टी दलितों की पार्टी को रही है यह सर्वसमाज की पार्टी होगी लेकिन अखिलेश की नीतियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है की उनकी पार्टी आज भी परिवारवाद की पार्टी है वह सिर्फ अपने नेताओ को तबज्जुब दिया. वही विलय न करने के कारण को लेकर उन्होंने कहा की अखिलेश का घोषणा पत्र बता रहा है की वह दलितों के हित के विषय पर कोई बात नहीं करना चाहते। आजाद समाज के प्रमुख चंद्रशेखर का जिक्र करते हुए कहा बहुजन को किसी के समर्थन की आवश्यकता नही है क्योंकि वह अकेले ही अपने समाज के हित के लिए लड़ सकते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने दलित समाज से अपील करते हुए कहा , मेरा दलितों से अनुरोध है की वह उसी पार्टी का समर्थन करें जो दलितों के हित की बात करे और उनको तबज्जुब दे. क्योंकि दलित वो समाज है जिसे भीख की आवश्यकता नहीं वही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष को यह ज्ञात होना चाहिए की दलितों के साथ उनका पक्षपात का व्यव्हार उन्हें हार का सामना करवाएगा और प्रदेश में इस बार दलितों के हित की सरकार बनेगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *