लखनऊ : प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद किया और संवाद मे अपराध और अपराधी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के प्रति संकल्प दोहराया और कहा कि जिस तरह प्रयानराज मे माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास तैयार हो रहे हैं , सरकार ऐसा ही काम हर नगरीय निकाय में करेगी।
आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के हर नगरीय निकाय में माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के महल बनाए जाएंगे। सरकार ने प्रयागराज से इसकी शुरुआत भी कर दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स सक्रिय है। हर नगरीय निकाय में माफिया के अवैध कब्जे वाली जमीन चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में केंद्र व राज्य सरकार के साझा प्रयास से गरीबों के 43 लाख आवास बनाए है और 60 शहरों में शुद्ध पेयजल के लिए अमृत योजना लागू की है।
साथ ही यूपी के शहर स्मार्ट हो रहे हैं। यहां ट्रैफिक हो या यातायात के साधन या फिर पार्किंग, सब स्मार्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट शहर नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की पहचान हैं।
उन्होंने कहा कि महापौर, चेयरमैन और पार्षद यह सुनिश्चित कराएं कि एक भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित न रहे। साथ ही मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से रैन बसेरों में आवास और भोजन की अच्छी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
लेखिका- कीर्ति गुप्ता