लखनऊ: उत्तरप्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने दूसरी चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में 7 किसानों पर एक ड्राइवर और 2 बीजेपी नेताओं के ऊपर हत्या का आरोप दाखिल हुआ है।

आपको बता दें मामले की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल ने इसी माह की शुरुआत में एक स्थानीय कोर्ट में 5,000 पन्नों की पहली चार्जशीट दाखिल की थी. इस दौरान विशेष जांच दल चार्जशीट के हजारों पन्ने लेकर लखीमपुर खीरी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट पहुंचा था।

यह भी पढ़ें: प्रत्याशियों की सूची दिखा रही है सपाइयों का चरित्र:- योगी आदित्यनाथ

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी मामले को लेकर दाखिल की गई पहली चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री के बेटे को आरोपी बनाया गया है। यूपी पुलिस ने घटना के अगले दिन आशीष मिश्रा और 12 अन्य को हत्या के आरोपी के रूप में नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री के बेटे को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक सप्ताह बाद गिरफ्तार किया गया था।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *