लखनऊ। लखनऊ में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए राजधानी पुलिस ने कमर कस ली है। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके। इसी क्रम में पुलिस को एक एसयूवी की चेकिंग के दौरान 12 लाख रुपये पकड़े गये। गाड़ी का ड्राइवर इन रुपयों का ब्यौरा नहीं दे पाया, तो पुलिस ने रुपयों को सीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत, 19 लोग झुलसे
दरअसल, चिनहट पुलिस ने देवां रोड के नेडा मोड़ के पास शुक्रवार को एक महिंद्रा की एसयूवी-300 गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया। उड़न दस्ते की संयुक्त टीम ने बाराबंकी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान गाड़ी नंबर (UP32 ME4400) जो बाराबंकी की तरफ से लखनऊ की ओर जा रही थी। तभी गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई, तो गाड़ी के अंदर पुलिस को गाड़ी के डेस्क बोर्ड के अंदर पन्नी में 12 लाख रुपयों की नगदी बरामद हुई। कार को लखनऊ के गाजीपुर इलाके के गांधीपुरम निवासी उर्मिल कुमार सिंह चला रहा था। जब उससे नोटों के बारे में पूछा गया तो वो उन नोटों का ब्यौरा नहीं दे पाया। जिसके चलते पुलिस ने नोटों को कब्जे में लेकर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और रुपयों को सीज कर दिया। https://gknewslive.com