लखनऊ। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें 20 मंजिला इमारत के 18वीं मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे बारह लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि सात लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है, जबकि 12 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: तीसरी लहर: 24 घंटे में कोरोना के 3.37 लाख नए केस, 488 की मौत
दमकल विभाग के मुताबिक, कमला बिल्डिंग में हादसे में 19 लोगों को बचाया गया था। हालांकि अस्पताल में 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। 19 घायलों का भाटिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि चार लोगों को मुंबई के नायर अस्पताल में ले जाया गया था। नायर अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई है, वहीं कस्तूरबा अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। दमकल विभाग ने लगातार राहत और बचाव कार्य जारी रखे हुए है। https://gknewslive.com