लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार सुबह ट्वीट कर सभी देशवाशियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा ये पर्व इस साल सबके लिए सुख व समृद्धि लेकर आए।
मायावती ने ट्वीट कर शुभकामनाएं देते हुए लिखा- लोहड़ी व कल मकर संक्रान्ति व दक्षिण में पोंगल पर्व की पूरे देश में सभी भाईयों एवं बहनों को हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं। ये पर्व इस वर्ष सबके लिए सुख व समृद्धि लेकर आए, ऐसी मेरी कुदरत से कामना व प्रार्थना।
आज लोहड़ी व कल मकर संक्रान्ति व दक्षिण में पोंगल पर्व की पूरे देश में सभी भाईयों एवं बहनों को हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं। ये पर्व इस वर्ष सबके लिए सुख व समृद्धि लेकर आए, ऐसी मेरी कुदरत से कामना व प्रार्थना।
— Mayawati (@Mayawati) January 13, 2021
यह भी पढ़ें: राशिफल: कर्क राशि वालों के बिजनेस प्रयास सफल होंगे, धन प्राप्ति सुगम होगी
राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर त्योहार की देशवाशियों को दी शुभकामनाएं
लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि इन त्योहारों के माध्यम से हमारे समाज में प्रेम, स्नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश में समृद्धि और खुशहाली बढ़े।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 13, 2021
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहु, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। कोविंद ने कहा, ये त्योहार हमारे किसानों के अथक परिश्रम और उद्यम को सम्मान देने का भी अवसर होते हैं। उन्होंने इन त्योहारों के माध्यम से लोगों में परस्पर शांति और एकता की भावना और मजबूत होने तथा देश में समृद्धि व खुशहाली बढ़ने की कामना की।https://gknewslive.com