लखनऊ। चुनाव आयोग ने रोड शो और राजनीतिक दलों की होने वाली रैलियों को 31 मार्च तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। आयोग ने यह निर्णय मुख्यतः देश मे बढ़ते कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए लिया है। बयान में आयोग ने कहा, बढ़ते कोरोना के संकट को देखते हुए हम रैली और रोड शो पर लगे प्रतिबंध को 31 मार्च तक के लिए स्थगित करते हैं।
जानकारी के लिए बता दें चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को पांच राज्यों में चुनाव करवाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उसी वक़्त चुनावी रैलियों सभाओं और रोड शो पर प्रतिबंध लगाया था जो 15 जनवरी तक के लिए था। 15 जनवरी को आयोग ने इस प्रतिबंध को एक हफ्ते आगे स्थगित किया और आज एक बार पुनः रैलियों पर लगे प्रतिबंध को 31 मार्च तक जारी रखने की घोषणा की है।
हालांकि की आयोग ने डोर टू डोर कम्पैन में थोड़ी छूट दी है और अब डोर टू डोर पांच की जगह दस लोग प्रचार प्रसार करने के लिए जा सकते हैं। http://GKNEWSLIVE.COM
लेखिका-प्रियांशी सिंह