लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने सुप्रीम कोर्ट में आंतरिक जमानत की याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका में आजम खां ने कहा है की वह प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार करना चाहते हैं। जिसके चलते उन्होंने अपनी याचिका में रिहाई की अर्जी लगाई है।
आजम खान ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य सरकार उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में अभियोजन प्रक्रिया को खामख्वाह लटका रही है ताकि वो चुनाव प्रचार में हिस्सा ना ले सकें।
आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि यूपी की अदालतों में जमानत पर रिहाई के लिए तीन अलग अलग मामलों में अर्जियां लगा रखी हैं, लेकिन सरकार का अभियोजन विभाग उसमे जानबूझ कर लापरवाही बरत रहा है। सरकार नहीं चाहती कि वो किसी भी सूरत में चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आएं। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट उन्हें यूपी चुनाव के दौरान अंतरिम जमानत पर रिहा करे। http://GKNEWSLIVE.COM
लेखिका- प्रियांशी सिंह