लखनऊ। भारत जो की कोरोना के भीषण तहिमाम से जूझ रहा है वहीं अब यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंच गया है। वहीं अब कोरोना का असर बड़े बड़े महानगरों में दिखाई देने लगा है और कोरोना के मामले तीव्रता से बढ़ते जा रहे हैं।
INSACOG से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन का संक्रामक सब-वेरिएंट BA.2 भी देश में मिला है. INSACOG ने अपने 10 जनवरी के बुलेटिन जो कि रविवार को जारी किया, उसमें कहा है कि अब तक के अधिकांश ओमिक्रोन के मामले बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले हैं.
अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू के मामले मौजूदा लहर में बढ़ गए हैं और खतरे का स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इसमें कहा गया है, ‘ओमिक्रॉन अब भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में है और कई महानगरों में इसका असर देखने को मिला है, जहां नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.’ http://GKNEWSLIVE.COM
लेखिका- प्रियांशी सिंह