लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में हलचल मची हुई है। जिस पर नेताओं का विपक्षी पार्टियों पर लगातार हमला जारी है। चुनाव से पहले बसपा सुप्रिमो मायावती सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुकी हैं। 24 घंटे के अंदर उन्होंने तीसरा ट्वीट कर किसी मुद्दे को लेकर फिर भाजपा को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने कहा, कि बसपा लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया व करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, लेकिन सरकार बदल जाने से उनका कार्य अधूरा रह गया और उसी अधूरे कार्य को भाजपा भुनाने का कार्य कर रही है। इसके अलावा भाजपा ने अपना क्या कार्य किया है।
बसपा सुप्रीमों ने पहले ट्वीट में कहा, कि भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, अति-दुःखद।
वहीं दूसरे ट्वीट में कहा, कि यूपी में बीएसपी की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया व करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है। इन्होंने अपना क्या किया?
2. यूपी में बीएसपी की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया व करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है। इन्होंने अपना क्या किया?
— Mayawati (@Mayawati) January 24, 2022