लखनऊ। उत्तरप्रदेश में जारी सियासी युद्ध मे बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी दस्तक दी है। वह पिछले कुछ दिनों से लगातार विपक्ष को सवालों के घेरे में ले रही है और प्रदेश की अमुख समस्याओं का जिक्र करते हुए उनको राजनीतिक चोट दे रही है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से जनता के मध्य भाजपा और सपा की नीतियों को उजागर करने की कोशिश की है और कहा है की प्रदेश में जो भी हो रहा है उसमें सपा और भाजपा की मिली भगत है।
अब इसी बीच मायावती ने ट्वीट कर कहा है की यूपी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है व मीडिया में भी ऐसी ख़बरें भरी पड़ी रहती हैं उससे ऐसा लगता है कि यह सब सपा व बीजेपी की अन्दरुनी मिलीभगत के तहत ही हो रहा है और वे चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं। जनता सतर्क रहे।
यूपी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है व मीडिया में भी ऐसी ख़बरें भरी पड़ी रहती हैं उससे ऐसा लगता है कि यह सब सपा व बीजेपी की अन्दरुनी मिलीभगत के तहत ही हो रहा है और वे चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं। जनता सतर्क रहे।
— Mayawati (@Mayawati) January 28, 2022
जानकारी के लिए बता दें मायावती की सक्रियता को लेकर विपक्ष आय दिन उनसे सवाल करता रहा है। लेकिन चुनाव से कुछ समय पूर्व बसपा सुप्रीमो में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है और वह अब विपक्ष को लगातार घेर रही है।https://gknewslive.com
लेखिका-प्रियांशी सिंह