दिल्ली| किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार पुनः सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा है की एमएसपी को लेकर सरकार ने अभी तक कोई कमेटी नहीं गठित हुई है। इस इसके विरोध में किसान 31 जनवरी को एक बार पुनः धरना देंगे।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: टिकट कटने से नाराज सपा नेता उत्तम चन्द्र लोधी भाजपा में हुए शामिल
राकेश टिकैत ने कहा है की 31 जनवरी को देश मे डीएम और एसडीएम के दफ्तर के बाहर धरना दिया जाएगा। यह धरना जो पूरे देश मे दिया जाएगा जो एमएसपी के विरोध में है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है की भारत सरकार ने आंदोलन वापस लेते हुए कहा है की सरकार ने एमएससी पर कमेटी बनाने की बात कही थी। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
अब किसान इसको लेकर विरोध करेंगे। वहीं उन्होंने कहा था की सरकार ने दावा किया था की किसानों पर दर्ज मुकदमे वह वापस लेंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया हम इस आंदोलन के जरिए सरकार को उनके वादे याद दिलाने की कोशिश की।