लखनऊ। उत्तरप्रदेश में जारी चुनावी घमासान के बीच बसपा सुप्रीमो चुनावी मैदान में सक्रिय हो गई है। उन्होंने आज सपा और भाजपा कर करारा प्रहार करते हुए कहा, विपक्ष जनता को मुद्दों से गुमराह कर रहा है विरोधी दलों के नेता रोजगार महंगाई के मुद्दे को छोड़कर धार्मिक और जातीय राजनीति कर रहे हैं। वहीं जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा एवं दोमुहापन पुनः उजागर। वे रोजी-रोजगार, बेरोजगारी व महंगाई आदि की पहाड़ जैसी समस्याओं को दूर कर अच्छे दिन की बात नहीं बल्कि धार्मिक-जातीय भेदभाव व नफरती बातें करके वोट माँग रहे हैं, जो कतई भी अचित नहीं है।
2. यूपी की जनता ने पहले सपा और फिर भाजपा की सत्ता के पिछले 10 साल जंगलराज, अराजकता, अहंकार, जातीय व धार्मिक द्वेषपूर्ण भेदभाव आदि के बहुत संकट भरे गुजारे हैं। इसीलिए अब इनके किसी भी लुभावने वादों एवं बहकावों आदि में नहीं आएं तो बेहतर। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) January 29, 2022
यूपी की जनता ने पहले सपा और फिर भाजपा की सत्ता के पिछले 10 साल जंगलराज, अराजकता, अहंकार, जातीय व धार्मिक द्वेषपूर्ण भेदभाव आदि के बहुत संकट भरे गुजारे हैं। इसीलिए अब इनके किसी भी लुभावने वादों एवं बहकावों आदि में नहीं आएं तो बेहतर। https://gknewslive.com