लखनऊ। प्रदेश में जारी सियासी द्वंद के बीच जहां पक्ष विपक्ष आमने सामने खड़े हैं। वहीं अब यूपी में आरोप प्रत्यऱोप की राजनीतिक ने उछाल मारा है। विपक्षी दल लगातार प्रदेश की सत्ताधारी सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं। अब इसी बीच कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट आया है जिसमे उन्होंने योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए उनपर तंज कसा है।
कांग्रेस की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है की जाति न पूछो योगी की, पूछ लीजिए काम चुन-चुन कर टारगेट किए, ब्रह्मण, दलित, किसान। अर्थात इस ट्वीट से कांग्रेस ने योगी के कार्यकाल को टारगेट किया है उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की है की इनके शासन काल मे काम से ज्यादा लोगों का शोषण हुआ है।
जाति न पूछो योगी की, पूछ लीजिए काम
चुन-चुन कर टारगेट किए, ब्रह्मण, दलित, किसान।— UP Congress (@INCUttarPradesh) January 29, 2022
कांग्रेस की ओर से जारी ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर लिखता है हम ब्राह्मण कभी टारगेट नही थें और ना ही कमजोर है । हम अपनी बदौलत जीतें हैं और वो भी शान से । हम आरक्षण के भिखमंगे नहीं जो हमें कांग्रेस बताएगी की क्या गलत है और क्या सही । जाती पाती तो मुगलों और अंग्रेजों के समय की देन है जो बार – बार हममें फुट डालने के लिए प्रयोग किया जाता है।
हम ब्राह्मण कभी टारगेट नही थें और ना ही कमजोर है । हम अपनी बदौलत जीतें हैं और वो भी शान से । हम आरक्षण के भिखमंगे नहीं जो हमें कांग्रेस बताएगी की क्या गलत है और क्या सही । जाती पाती तो मुगलों और अंग्रेजों के समय की देन है जो बार – बार हममें फुट डालने के लिए प्रयोग किया जाता है।
— Bhaskar Pandey (@Bhaskar1Pandey) January 29, 2022
वहीं एक अन्य यूजर कहता है वाह कांग्रेसियों वोटबैंक का नया ठिकाना ढूंढ रहे हो ब्राह्मण, दलित और किसान में…
अरे भाई मुसलमानों को छोड़ दिया ? जिनके लिए आजादी से अबतक राजनीति किये…? रही बात दलितों और किसानों की तो इनके लिए तुम कांग्रेसियों ने आजादी से अबतक कुछ किया क्यों नहीं…? भ्रष्ट कांग्रेस
वाह कांग्रेसियों वोटबैंक का नया ठिकाना ढूंढ रहे हो ब्राह्मण, दलित और किसान में…
अरे भाई मुसलमानों को छोड़ दिया ? जिनके लिए आजादी से अबतक राजनीति किये…?
रही बात दलितों और किसानों की तो इनके लिए तुम कांग्रेसियों ने आजादी से अबतक कुछ किया क्यों नहीं…?
भ्रष्ट कांग्रेस— Dr. M.D.SINGH (@DrMDSINGH9) January 29, 2022
लेखिका-प्रियांशी सिंह