बालीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने हाल ही मे अपने घर ‘सोपान को बेच दिया है। उनका यह घर दक्षिण दिल्ली के सबसे पॉश इलाके गुलमोहर पार्क में स्थित है। उन्होंने अपने घर सोपान को 23 करोड़ रुपये में बेचा है। दिल्ली के हौजखास के नजदीक इस घर में कभी अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन रहा करते थे। सोपान नाम से हरिवंश राय बच्चन ने किताब भी लिखा था।
बिग बी बीते कई सालों से पत्नी जया बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मुंबई में स्थित ‘जलसा’ में रहते है। बता दें गुलमोहर पार्क की इस प्रॉपर्टी को अवनी बदर ने खरीदी है, जो कि Nezone ग्रुप की कंपनियों के सीईओ है और वह बच्चन परिवार को 35 सालों से जानती हैं। अवनी बदर के मुताबिर, यह एक पुराना कंस्ट्रक्शन है इसलिए हम इस भवन को गिराकर अपनी जरूरतों के मुताबिक फिर से बनाएंगे। अवनी बदर के मुताबिक वे कई सालों से इसी इलाके में रह रही हैं और एक अतिरिक्त प्रॉपर्टी की तलाश में थी।
अमिताभ अपने माता-पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे इसलिए सालों से इस घर में कोई नहीं रह रहा था। इस घर का ट्रांजैक्शन बाजार की कीमतों के मुताबिक ही हुआ है। अमिताभ का घर सोपान की बात करें तो सोपान 418.05 स्क्वायर मीटर में फैले था और 7 दिसंबर को इस घर की रजिस्ट्री पूरी की गई थी।