फिल्म पुष्पा का बुखार अभी तक लोगो के दिमाग से उतरा नहीं को इसके गैन को कॉपी कर रहा कोई फिल्म के डायलॉग्स। ऐसी ही एक खबर बेंगलुरु से जिसे सुन कर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल बेंगलुरु में एक शख्स ने ‘पुष्पा’ फिल्म से प्रेरित होकर लाल चंदन की तस्करी का प्रयास किया। जिनकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये की थी। हालांकि, पुलिस के चंगुल से भाग नहीं सका।
दरअसल, जैसे ही लाल चंदन की ट्रक लेकर उसने सीमा पार करने की कोशिश की उसको महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले में दबोच लिया। यासीन इनायथुल्ला नाम का ये शख्स कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते पर पकड़ा गया।
स्मगलर यासीन ने पहले ट्रक में लाल चंदन की लकड़ी रखी और पुलिस को शक ना हो इसलिए उसे छुपाने के लिए उसके ऊपर फल और सब्जी के डिब्बे लाद दिए। लेकिन वह पकड़ा गया। सांगली पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने बताया, ‘हमें चंदन की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने वन अधिकारियों के साथ एक संयुक्त अभियान को अंजाम दिया।