कोरोना सक्रमण के मामलो में कमी के बीच उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। योगी सरकार ने प्रदेश में सात फ़रवरी से सभी स्कूलों ने कक्षा नौ से बारह तक के स्कूल खोलने का आदेश दिया है। कोरोना के तीसरे लहर के काम होते प्रभाव को देखते हुए अब कक्षा नौ से बारह तक के छात्र-छात्राओं को बुलाकर शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बता दें कोरोना सक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए थें। जिसके बाद अब कोरोना गाइड लाइन के तहत सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे।
स्कूलों में कोरोना की गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा जिसमे स्कूल परिसर को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना फेस कवर करना अनिवार्य होगा। साथ ही स्टाफ व शिक्षकों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज की भी अनिवार्यता भी रखी गई है। वहीँ अभी कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। अभी प्राइमरी कक्षाएं इसलिए नहीं खोली गई हैं क्योंकि संक्रमण कम होने के बावजूद छोटे बच्चों को इससे बचाना जरूरी है।