उत्तर प्रदेश में सर्दी के बीच कोहरा अभी लगातार जारी रहेगा। वही उत्तर प्रदेश के साथ साथ पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में अगले चार दिनों तक कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार कोहरे के साथ साथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक कड़ाके की ठंड रहेगी।
कड़ाके की ठंड के साथ ही 8-9 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। और इसी दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के उत्तरी हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो गया है क्योंकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पीएम-10 के स्तर पर 150 और पीएम-2.5 के स्तर पर 89 दर्ज किया गया है।