लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनाव प्रचार अभियान पूरे जोरों पर हैं और नेता जनता से लुभावने वादे कर रहे हैं. इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि अगर सूबे में उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य सरकार पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा में ढील देगी ताकि कोरोना महामारी के कारण भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को लाभ हो सके.
RTI से हुआ खुलासा ~ नौकरी-भर्ती, बिजली, अपराध और गन्ना भुगतान में भाजपा ने दिया है झांसा!
युवा कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/2dgvWz1Vig— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2022
आपको बता दें अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कई युवाओं ने कोविड-19 महामारी के दौरान सेना और पुलिस में भर्ती के लिए निर्धारित आयुसीमा को पार कर लिया है. हम सेना को एक विशेष अनुरोध भेजेंगे कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए भर्ती किया जाए और अगर जरूरत पड़ी तो हम पुलिस भर्ती में कोविड-19 के कारण आयु सीमा में भी ढील देंगे.’