लखनऊ| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी की आलोचनाओं का करारा जवाब देते हुए कहा, जवाहरलाल नेहरू के चलते गोवा की आजादी में देरी नहीं हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रकार के बयान स्पष्ट परिचय देते हैं उनके इतिहास को विकृत करने के प्रयास को। क्योंकि देश के प्रथम प्रधानमंत्री ने गोवा को आजाद कराने के लिए उचित समय पर सही कदम उठाए थे।
पीटीआई में हुए एक इंटरव्यू के दौरान पी चिदंबरम ने कहा, इस बार गोवा में कांग्रेस से जीते किसी भी सांसद को भाजपा अपनी और आकर्षित नहीं कर पाएगी और न ही उसे अपनी पार्टी का हिस्सा बना सकता है। क्योंकि इस बार हमने अपने घर मे कड़ी सुरक्षा कर रखी है। हालांकि चोर अभी भी बाहर है लेकिन इस बार वह हमारे घर मे सेंध नहीं लगा पाएंगे। इसके साथ ही जनता इस बार मतदान से चोर को सबक सिखाएगी
उन्होंने आगे कहा वक़्त के साथ यह स्पष्ट करना जनता के लिए आसान हो गया है वह किसके समर्थन में खड़ी हो। अब जनता को पता है वह भाजपा को चुने या कांग्रेस को। क्योंकि मोदी और शाह द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद का समय नहीं जानते हैं। तो वह इतिहास को क्या ही वर्णित करेंगे।