लखनऊ: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट मामले को लेकर समाजवादी पार्टी को घेर लिया है. साल 2008 में हुए अहमदाबाद सीरीयल धमाकों में एक सपा नेता के बेटे को दोषी पाए जाने के बाद भाजपा ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसना शुरू कर दिया है।
आतंकवाद के ख़िलाफ़ भाजपा का रुख़ जीरो टॉलरेंस का रहा है, मगर सपा का भरोसा आतंकवाद को संरक्षण देने में रहा है।
अहमदाबाद बम धमाकों के तार सपा नेताओं से जुड़े हैं।
आख़िर कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद सपा नेताओं ने चुप्पी की चादर क्यों ओढ़ रखी है? pic.twitter.com/pge3gs3e2h
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) February 19, 2022
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव की सोच ‘मुंह में राम, बगल में आतंकवादी’ वाली है। भारत की ये पहली पार्टी है जिसने 2012 में अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर उनकी सरकार आती है तो वह मुस्लिम युवाओं पर लगे आतंकवाद के आरोपों को हटा देंगे और उन्हें रिहा कर देंगे।सरकार बनने के बाद इन्होने अयोध्या, काशी में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के ऊपर से सारे मुकदमे वापस ले लिए थे।’