लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से डिफेंस सेक्टर मे बजट की भूमिका पर चर्चा की संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की गुलामी के कालखंड में भी और आजादी के तुरंत बाद भी हमारी डिफेंस मैन्यूफेक्चरिंग की ताकत बहुत थी। दूसरे विश्व युद्ध में भारत में बने हथियारों ने बड़ी भूमिका निभाई। हांलाकि बाद के वर्षों में हमारी ताकत कमजोर होती गई। आगे प्रधानमंत्री ने कहा की बीते कुछ वर्षों से भारत अपने रक्षा क्षेत्र में जिस आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा है। उसका कमिटमेंट आपको इस वर्ष के बजट में भी दिखेगा।प्रधानमंत्री ने कहा की जब हम बाहर से अस्त्र-शस्त्र लाते हैं, तो उसकी प्रक्रिया इतनी लंबी होती है कि जब वो हमारे सुरक्षाबलों तक पहुंचते हैं, तब तक उसमें से कई Outdated हो चुके होते हैं।इसका समाधान भी ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ और ‘मेक इन इंडिया’ में ही है।
Speaking on how the Budget will help further self-reliance in defence sector. https://t.co/aKGy6q2tCU
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता