विदेश : रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई को गंभीर होता देख ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उनसे यूक्रेन में फंसे ओडिया छात्रों और मजदूरों को सुरक्षित निकालने का अनुरोध किया | जिस पर गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि सरकार यूक्रेन सरकार के संपर्क में है और ओडिया के छात्रों और मजदूरों को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए काम कर रही है। बता दें की यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना ने आज छह बार मिसाइल से हमला किया है। हालांकि जवाबी कार्यवाही करते हुए यूक्रेन ने एक रूसी विमान को मार गिराया हे ।
यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता हेतु @IndiaInHungary, @IndiainPoland, @IndiaInSlovakia और @eoiromania से विदेश मंत्रालय की टीमें यूक्रेन के साथ लगी सीमाओं के रास्ते में हैं। यूक्रेन में सीमावर्ती बिंदुओं के पास भारतीय नागरिक इन टीमों से भी संपर्क कर सकते हैं ️। pic.twitter.com/CuUe6stwv9
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) February 25, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता