लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही सियासी घमासान लगातार जारी है। बता दें एक दल दूसरे विपक्षी दलों पर कटघरे में ले रहे है। इसी क्रम में भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, कि देश का प्रधानमंत्री जो अपने को विश्व का नेता साबित करने पर लगा हुआ है, कहता हैं हम नौजवानों को गोबर बिकवा कर नौकरी देंगे, वहीं मूख्यमंत्री योगी कहते है कि नौजवानों की गर्मी निकाल देंगे, अरे तुम क्या गर्मी निकलोगे यह लोकतंत्र है, गर्मी लाती और निकलती जनता है। स्वामी मौर्य ने फिर कहा कि 10 मार्च आने दो, तुम्हारे और तुम्हारे सरकार की गर्मी यूपी की जनता निकालने का काम करेगी। https://gknewslive.com