Up Election 2022 : उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गर्माई हुई है। इसी बीच चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, इन 5 सालों में कितनों को रोज़गार मिला है?, इन्होंने जो जानबूझकर 12 लाख सरकारी पदों को खाली रखा है उसे हम सबसे पहले भरेंगे। इसकी हमने पूरी लिस्ट बनाई हुई है। इसके अलावा हम 8 लाख नए रोज़गार देंगे।
आगे प्रधानमंत्री और भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा की, पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि भारत के प्रधानमंत्री आकर वोट लेने के लिए कुछ भी बोल जाएंगे। पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था और फिर तीन क़ाले क़ानून लागू किए । उन्होंने कहा की, इन क़ानूनों का लक्ष्य था, कि जो आज किसानों को मिलता हैं वह उनसे छीनकर भारत के सबसे बड़े 4-5 अरबपतियों को दे दिया जाएं ।
LIVE: Shri @RahulGandhi & Smt. @priyankagandhi address the public in Jagdishpur, Amethi, UP.#कांग्रेसमय_अमेठी
https://t.co/T5rRxz41bH— Congress (@INCIndia) February 25, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता