Up Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से एक वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं। इस वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री बता रहे हैं की किस तरह इस साल का बजट हेल्थ केयर सिस्टम को और मजबूत करता है। प्रधानमंत्री ने कहा की ये बजट बीते 7 साल से हेल्थकेयर सिस्टम को रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म करने के हमारे प्रयासों को विस्तार देता है। हमने अपने हेल्थकेयर सिस्टम में एक holistic approach को adopt किया है। आज हमारा फोकस health पर तो है ही, wellness पर भी उतना ही अधिक है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा की, प्राइमरी हेल्थकेयर नेटवर्क को सशक्त करने के लिए डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के निर्माण का काम भी तेज़ी से चल रहा है। अभी तक 85000 से अधिक सेंटर्स रुटीन चेकअप, वैक्सीनेशन और टेस्ट्स की सुविधा दे रहे हैं। इस बार के बजट में इनमें मेन्टल हेल्थकेयर की सुविधा भी जोड़ी गई है।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *