लखनऊ। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने बढ़ रहे अपराध पर काबू पाने के लिए गरुण वाहिनी दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें प्रतापगढ़ जिले में बढ़े हुए लूट और अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस ने नयी पहल शुरू की है. जिसके तहत अपराध पर काबू पाने के लिए गरुण वाहिनी दस्ते का गठन किया गया है, ये दस्ता न सिर्फ कानून व्यस्था पर निगरानी रखेगा बल्कि अपराध पर लगाम लगाने के में भी अपना योगदान देगा. इस गरुण वाहिनी दस्तों में 3 से 5 मोटरसाइकिल पर दरोगा, सिपाही, एके-47,वायरलेस सेट टार्च से लैस होकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों, लड़कियों के विद्यालय के आसपास भीड़ -भाड़ वाले इलाकों भी तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्विद्यालय में 18वें दीक्षांत समारोह का किया गया शुभारम्भ
इसी के तहत पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने गरुण वाहिनी दस्तों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये दस्ता 3 सिफ्टों में अपनी ड्यूटी देगा और चप्पे चप्पे पर निगरानी रखेगा. वहीँ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गरुण दस्ते से जहाँ एक तरफ अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाबी मिल सकेगी वहीँ जिले की कानून व्यस्था को इससे बड़ा फायदा मिल सकेगा.