लखनऊ। आयरन लेडी उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीया बहन कुमारी मायावती का आज 65 वां जन्मदिवस जन कल्याण कारी दिवस के रूप में पूरे प्रदेश ही नहीं देश में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
आज लखनऊ स्थित बहुजन समाज पार्टी के मण्डल कार्यलय के किला चौराहा पर लखनऊ जनपद के बसपा कार्यकर्ताओं ने भी अपनी नेता का जन्मदिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया तथा गरीब व असहाय लोगों की मदद भी की।
यह भी पढ़ें: UP में दिलचस्प हुआ MLC चुनाव, क्या सामने आ जाएगी गठबंधन की तस्वीर?
1. विदित है कि कल 15 जनवरी सन् 2021 को मेरा 65वाँ जन्मदिन है जिसे पार्टी के लोग कोरोना महामारी के चलते व इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से तथा इससे पीड़ित अति-ग़रीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके ‘जनकल्याणकारी दिवस‘ के रूप में मनायें तो बेहतर।
— Mayawati (@Mayawati) January 14, 2021
15 जनवरी, 2021 को मेरा 65वां जन्मदिन-
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व MLC लखनऊ कानपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी माननीय नौशाद अली मुख्य अतिथि विधानमंडल दल के पूर्व नेता गया चरण दिनकर राज्य सभा सांसद लखनऊ कानपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी माननीय अशोक सिद्धार्थ, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व राज्य मंत्री इंतजार आबदी, आर ए मित्तल, पूर्व OSD मुख्यमंत्री मुख्य सेक्टर प्रभारी सुरेश राव, गंगाराम गौतम डॉ. बेला तुरके नागेश्वर द्विवेदी, ललित तिवारी यूसुफ़ ग़ाज़ी सहित तमाम नेताओं ने संबोधित करते हुए हुए बहन जी को जन्मदिन दिवस की बधाई दी तथा 2022 के चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं क जुटने के लिए अपील की जिसमें बहन कुमारी मायावती को 5 वी बार सूबे का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर जी ने किया इस कार्यक्रम में पूरे लखनऊ जनपद के हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।