लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वंहा के पोलिंग बूथ में बम धमाका हुआ। पोलिंग बूथ के पास बम विस्फोट से एक युवक की जान चली गई, जबकि एक बच्ची जख्मी हो गई जिसे पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस घटना से पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल
बता दें, बम ब्लास्ट होने का पूरा मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र का है। इस धमाके के बारे में एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने पुष्टि की है। यहां पर पोलिंग बूथ से करीब 10 मीटर की दूरी पर धमाका हुआ है। आपस में दो चचेरे भाई साइकिल से झोले में बम रखकर ले जा रहे थे। झोला साइकिल की हैंडल पर टांग रखा था। इसमें कई देसी बम रखे हुए थे। अचानक साइकिल गिरने से बम फट गए।