इक्नॉमिक्स : आज प्रधानमंत्री डिजिटल माध्यम से DPIIT, उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग मे बजट को लेकर चर्चा कर रहे हैं। DPIIT वेबिनार में प्रधानमंत्री ने कहा की, इस साल के बजट ने 21वीं सदी के भारत के विकास की गति शक्ति निर्धारित कर दी है। आगे प्रधानमंत्री ने कहा की, इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित विकास की ये दिशा हमारी अर्थव्यवस्था के सामर्थ्य में असाधारण वृद्धि करेगी। इससे रोजगार की अनेक संभावनाएं बनेगी इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश का बहुत बड़ा गुणक प्रभाव होता है ये ईज ऑफ लिविंग के साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारता है। इससे सभी सेक्टर की आर्थिक उत्पादकता को शक्ति मिलती है। आज जब देश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को अभूतपूर्व गति दे रहा है उससे आर्थिक गतिविधि और रोज़गार बढ़ेगी।
Here is how PM Gati Shakti will transform our infra and how the Budget is supporting this initiative. https://t.co/5EHkh44Ywc
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता