लखनऊ। मथुरा जिले में इनकम टैक्स विभाग का एक बड़ा कारनामा देखने को मिला। जहां मामूली रिक्शा चालक को 3 करोड़ 47 लाख का नोटिस भेज दिया। जिसे देख कर रिक्शा चालक दंग रह गया। इस समस्या से परेशान चालक न्याय के लिए ठोकरे खा रहा है, लेकिन पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमर कॉलोनी बाककलपुर का है। जहां प्रताप सिंह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। कुछ दिनों पहले 15 मार्च 2018 को प्रताप सिंह ने एक जन सुविधा केंद्र से पैन कार्ड बनवाने के लिए संपर्क किया था, जोकि प्रताप सिंह को नकली पैन कार्ड प्राप्त हुआ। प्रताप के पास इनकम टैक्स विभाग से फोन आया और प्रताप को ऑफिस बुलाया और उसे 3 करोड़ से ऊपर का नोटिस थमा दिया, जिसे देखकर प्रताप दंग रह गया। जानकारी के मुताबिक, उसके साथ किसी ने जालसाजी की है। किसी ने जीएसटी नंबर लेकर मोटा व्यापार किया है, जिसका टर्नओवर करोड़ों में है। अब इस जालसाजी का शिकार रिक्शा चालक न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। https://gknewslive.com