लखनऊ: सूबे में विधानसभाचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में आंधी काफी तेज है. उत्तर प्रदेश में पांच चरण के चुनाव हो चुके है बाकी दो चरण का मतदान होना अभी बाकी है. सभी पार्टियों के नेता जनसभा करके जनता को लुभाने की भरपूर कोशिश कर रहे है. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने सोमवार को जौनपुर में एक जनसभा को सम्बोधित कर विपक्ष पर जमकर वार किया.
Addressing Public Meeting at Majhwan in Mirzapur, Uttar Pradesh.https://t.co/yRbzHQbhkN
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) February 28, 2022
जे.पी नड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने किए कामों का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने की ताकत किसी और दल के नेता में नहीं है. ये हिम्मत सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता में ही है. जो कहा था, वो किया है. जो कहेंगे, वो करेंगे, ये ताकत सिर्फ भाजपा में है. गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति, महिलाएं, युवा, किसान की चिंता करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वो भाजपा है.