विदेश : यूक्रेन मे फंसे भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पोलैंड से बात की है । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विट कर बताया कि उन्होंने पोलैंड के विदेश मंत्री के साथ यूक्रेन की घटनाओं पर चर्चा की । उन्होंने आगे लिखा है कि हम यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए पोलैंड की मदद की सराहना करते हैं।
Discussed the Ukraine developments with @RauZbigniew of Poland.
Appreciate Poland’s facilitation of evacuation of Indian students from Ukraine. His words of support in that regard are very welcome.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) February 28, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता