लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में आंधी तेज हो गई है। यूपी में पांच चरण के चुनाव हो चुके है बाकी दो चरण का मतदान होना अभी बाकी है। सभी पार्टियों के नेता जनसभा करके जनता को लुभाने की भरपूर कोशिश कर रहे है। आज गोरखपुर में छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की चुनावी रैलियां हैं. जंहा वह जनता को सम्बोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: EVM पर मंडराता खतरा अखिलेश को कर रहा परेशान ,देखें पूरी खबर
सूबे में विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए मंगलवार की शाम प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रदेश में छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है। छठे चरण में अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया में मतदान होगा।