Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच लगातार सातवें दिन भी लडा़ई जारी है और रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब भी बमबारी कर रही है। रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव के साथ – साथ कई और प्रमुख शहरों को निशाना बनाया है। बीती रात ( मंगलवार ) को रूसी फोर्सेस ने राजधानी कीव के टीवी टॉवर पर मिसाइल अटैक किया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। रूस ने यहूदियों के नरसंहार की याद में बनाए गए बेबिन यार होलोकॉस्ट मेमोरियल सेंटर पर भी हवाई हमला किया। इसी बीच आज एक बार फिर से युद्ध को खत्म करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच चौथे बार बातचीत होगी। लेकिन बातचीत से पहले ही रूसी फोर्स ने कीव, खार्किव और चेर्निहाइव में आर्टिलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं ।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता