भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच कैनबरा के मानुका ओवल मैदान में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केएल राहुल की फिफ्टी और रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया। केएल राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए और रविंद्र जडेजा 44 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोएसिस हेनरिक्स ने तीन, मिशेल स्टार्क ने दो और एडम जाम्पा, मिशेल स्वेप्सन एक-एक विकेट लिए।
04:55 PM: 14 ओुवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104/3, डार्सी शॉर्ट 32 और मोइजेस हेनरिक्स 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए 36 गेंदों में 58 रन और बनाने हैं।
04:52 PM: 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95/3, डार्सी शॉर्ट 31 और मोइजेस हेनरिक्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे ओवर में 10 रन खर्चे।
04:40 PM: ग्लेन मैक्सवेल हुए आउट। 10.3 ओवर में टी नटराजन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील पर ऑन फील्ड अंपायर ने मैक्सवेल को नॉटआउट करार दिया, लेकिन भारत ने डीआरस लिया और मैक्सवेल को आउट दिया गया। 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/3, डार्सी शॉर्ट 27 रन बनाकर खेल रहे हैं और नए बल्लेबाज मोइजेस हेनरिक्स ने 1 रन लिया है।
:04:32 PM: भारत को मिली बड़ी सफलता। 9.5 ओवर में चहल की गेंद पर संजू सैमसन ने पकड़ा स्टीव स्मिथ का बढ़िया कैच। 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74/2, डार्सी शॉर्ट 24 और नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
04:24 PM: भारत को मिली पहली सफलता। 7.4 ओवर में चहल की गेंद पर आरोन फिंच हार्दिक पांड्या को कैच देकर पवेलियन लौटे। फिंच ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए।
0:4:15 PM: 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/0, डार्सी शॉर्ट 18 और आरोन फिंच 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
04:10 PM: चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद चहल कंकशन सब्स्टिट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर आए हैं। चहल गेंदबाजी भी करेंगे।