बिग बैश लीग : युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान कोरोना पाॅजिटिव पाए गए

mujeeb ur rhman

बिग बैश लीग में हिस्सा लेने पहुंचे अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी मुजिब उर रहमान कोविड पाजिटिव पाए गए हैं। उनको फिलहाल गोल्ड कोस्ट हास्पिटल में एडमिट किया गया हैं। जहां वह डाक्टरों की निगरानी में हैं। मुजीब उर रहमान ब्रिस्बेन हीट टीम का हिस्सा हैं।

मुजिब उर रहमान पिछले सप्ताह ही अपने अन्य साथियों के साथ बिग बैन लीग में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उनका टेस्ट किया गया जिसमें उनके कोरोना पाजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई। उनको क्वींसलैंड के नियमों के अनुसार दो हफ्तों का क्वारंटीन में रखा गया था। जब उनके कोरोना पाजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई।

क्वींसलैंड क्रिकेट के चीफ टेरी सेवेंसन ने बताया, ‘हम इस युवा खिलाड़ी पर नजर बनाए हुए हैं। और उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही हम अधिकारियों के साथ भी सामंजस्य स्थापित कर रहे हैं जिससे खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो।’ बीग बैश के मुखिया एलिस्टर डोडसन के अनुसार, ‘इस सीजन खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। मुजीब उर और ब्रिस्बेन हीट को हम पूरा सहयोग कर रहे हैं।  साथ ही हम यह भी सुनिश्चित कर रहे रहें है सभी नियमों का पालन हो।’

मुजीब उर रहमान बीबीएल के लिए यह तीसरा सीजन खेल रहे हैं। 18 मैचों में उनकी इकोनामी 6.08 प्रतिशत रही। जोकि टी-ट्वेंटी लीग में बहुत शानदार माना जाता है। नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उम्मीद है कि वह भी क्रिसमस के बाद टीम का हिस्सा बन पाएंगे। इन दो युवा खिलाड़ियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद बिग बैश लीग पर खतरा मंडरा रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *