विदेश : रूस और यूक्रेन के बीच की इस जंग को अब 11 दिन बीत चुके हैं। यूक्रेनी सेना पूरे बल के साथ रूसी सेना को रोकने में लगी है। जहां एक तरफ रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर लगातार हमले किए जा रहे हैं । रूसी सेना आम नागरिकों की जान लेकर भी यूक्रेनी सेना के हौसले को तोड़ नहीं पा रही हैं। वहीं दूसरी ओर खारकीव में यूक्रेनी सेना ने पलटवार करते हुए रूसी उपकरणों की 30 यूनिट्स पर कब्जा जमा लिया है । इसी बीच रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय बटालियन में शामिल होने के लिए 3000 अमेरिकी स्वयंसेवक तैयार हैं। दरअसल, यूक्रेन ने कहा था कि रूस के खिलाफ लड़ने के इच्छुक लोग अपने यूक्रेनी दूतावास में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसी मे 3000 अमेरिकी स्वयंसेवक रूस के खिलाफ लड़ने को तैयार हुए हैं।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता