विदेश :रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को आज 12 दिन हो गए हैं । रूसी सैनिकों ने खारकीव में कई रिहायशी इलाकों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है । इस बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल आज तीसरी बात वार्ता करेंगे। इससे पहले हुई वार्ता में सुरक्षित कॉरिडोर पर सहमति बनी थी। आज होने वाली बातचीत में युद्ध विराम पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी भारतीय छात्रों की सुरक्षा और युद्ध को टालने के विषय पर वार्ता करेंगे। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 125 डॉलर तक पहुंच चुके हैं।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता