लखनऊ : आज जन औषधि दिवस के अवसर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया । इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने औषधि केंद्र के मालिकों और योजना के लाभार्थियों से बात की। लोगों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की, जन-औषधि केंद्र तन को औषधि देते हैं, मन की चिंता को कम करने वाली भी औषधि हैं और धन को बचाकर जन-जन को राहत देने वाले केंद्र भी हैं। उन्होंने कहा की पहले दवा का पर्चा हाथ में आने के बाद लोगों के मन में जो आशंका होती थी कि, पता नहीं कितना पैसा दवा खरीदने में खर्च होगा, वो चिंता कम हुई है | इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मेडिकल के छात्रों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा है की, हमने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी |
Interacting with Jan Aushadhi Pariyojana beneficiaries. Watch. https://t.co/9FClpqAhLI
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता