गोपालगंज: एक बाप के लिए अपनी खोखली इज्ज़त कितनी प्यारी हो सकती है.. क्या इतनी कि वो बदले में अपनी बेटी की ज़िंदगी को बर्बाद कर दे? आज भी हमारे समाज में प्यार को एक गुनाह समझा जाता है अक्सर दो प्यार करने वालों को या तो चाकुओं से गोद दिया जाता है या फिर प्रेमी युगल इस समाज के तानों से परेशान होकर किसी पेड़ से लटके मिलते है या फिर रेलवे स्टेशन की पटरी पर, ऐसी ही एक घटना बिहार के गोपालागंज के मंझागढ़ थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले तरबेज नामक युवक की है. जिसे प्यार करने की इतनी भयानक सजा मिली जिसे सुनने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे क्या वाकई प्यार करना गुनाह है.
मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि तेलियाबांध गांव के नजीबुल्लाह के पुत्र तबरेज आलम भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. मृतक तबरेज आलम पिपरा गांव की रहने वाली अपने संप्रदाय की ही एक लड़की से प्यार करता था. लेकिन लड़की के पिता को उनका ये प्यार मंजूर नहीं था. बीते दिनों तबरेज अपनी प्रेमिका के फोन से बुलाने पर 19 फरवरी की रात मिलने उसके घर गया था, जहां लड़की के पिता ने उसे देख लिया और फिर अपने साढ़ू शमी आलम के साथ मिलकर तबरेज आलम की बेरहमी से पिटाई की और फिर चाकू से गला रेतकर उसे मौत की नींद सुला दिया.
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सोमवार को बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र तबरेज आलम की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका के पिता और मौसा को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से रंगे कपड़े, मृतक का मोबाइल और पर्स भी गिरफ्तार आरोपियों के घर से बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों ने भी बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर प्रेमी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है.