लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी चरणों के लिए मतदान हो चुका है। राज्य में सोमवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। सोमवार शाम कई न्यूज चैनल्स पर अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स सामने आए। लगभग सभी एग्जिट पोल्स का दावा है कि सूबे में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। लेकिन, एग्जिट पोल के नतीजों से अलग राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी सोचते हैं।
Exit Poll क्या करेंगे जब वोट कोको ले गई?
गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बहुत संघर्ष किया है।
बस अब धैर्य से शांतिपूर्वक मतगणना में सहयोग करें!— Jayant Singh (@jayantrld) March 8, 2022
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का कहना है, कि ‘एग्जिट पोल से अलग नतीजे देखने को मिलेंगे। प्रदेश में सपा-रालोद गठबंधन वाली सरकार बनेगी। जयंत ने कहा, यूपी में डर का माहौल है। इसलिए किसी मतदाता की पसंद के बारे में पूछे जाने पर उसके जवाब प्रभावित हो सकते हैं। अगर किसी ने हमें (सपा-रालोद) वोट दिया है, तो वे डर के मारे बीजेपी भी कह सकते हैं।’