लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में इस बार 60 ग्राम पंचायतों में प्रधानी की चुनाव (यूपी ग्राम प्रधान चुनाव 2021) नहीं होंगे। दरअसल, इस बार ,जिले के 1294 गांवों में केवल पंचायत चुनाव (यूपी पंचायत चुनाव 2021) होंगे। इसकी वजह यह है कि कई गांवों के नगर निकायों में शामिल होने की वजह से इस बार पंचायतों की संख्या घट गई है। बता दें कि 2015 में 1354 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए गए थे। लेकिन इस बार पिछले पंचायत चुनाव के मुकाबले यह 60 ग्राम पंचायतें घट गए हैं। इस बार 1294 ग्राम पंचायतों में ही प्रधानी का चुनाव होगा।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: पुरवा विधायक अनिल सिंह ने दिव्यांगों को बाँटी निः शुल्क ट्राय साइकिल
जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों के वार्ड भी कम हो रहे
इसके बाद 1308 ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारी हो रही थी, लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोला नगर पंचायत के विस्तार का नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसके बाद 14 और गांव नगर निकाय में शामिल हो गए. अब कुल 1294 गांवों में प्रधानों का चुनाव होगा. डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि “पंचायतों के परिसीमन का काम अंतिम दौर में है. आबादी, पंचायतों की संख्या, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत वार्डों की स्थिति भी करीब-करीब स्पष्ट हो गई है. इस बार 1294 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराया जाएगा. जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों के वार्ड भी कम हो रहे हैं.”