लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विकासखंड पुरवा के समस्त परिषदीय विद्यालयों में नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ।उक्त क्रम मेंसे कंपोजिट विद्यालय मुरैता नवीन में ए आर पी आलोक अवस्थी की उपस्थिति में नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता पूर्व महिला ग्राम प्रधान ने की इस अवसर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता त्रिपाठी जी द्वारा विद्यालय की बच्चियों की विशेष उपलब्धि पर पर चर्चा की गई।कई बच्चों ने नारी सशक्तिकरण से संबंधित नाट्य नृत्य एवं कविताएं पेश की। कम्पोजिट विद्यालय टोपरा में भी नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें वहां की महिला शिक्षिका एवं बच्चियों के द्वारा नारी सशक्तिकरण से संबंधित पोस्टर बैनर एवं कटआउट बनाए गए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय तुसरौर की सहायक शिक्षिका ज्योति गुप्ता के द्वारा महिला सशक्तिकरण का एक अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत किया गया उक्त अध्यापिका स्वयं में दिव्यांग होते हुए भी आसपास के क्षेत्र में शिक्षा के नवाचार से संबंधित जागरूकता हेतु सदैव चर्चा में रहती हैं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया ए आर पी आलोक अवस्थी द्वारा सभी महिलाओं से यह संकल्प दिलाया गया कि हम सभी बालिका शिक्षा के लिए बच्चियों का सदेव सहयोग करेंगे।उक्त कार्यक्रमों में पंकज त्रिपाठी, विश्व राजनी, सरोज, नवीन, अवनीश, नीलिमा यादव, संदीप, आरती आदि प्रमुख लोग सम्मिलित रहे।