लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान काफी चौंकाने वाले दिख रहे हैं। जिसमें साफ़ तौर पर दिख रहा है भाजपा उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-241, समाजवादी पार्टी-97 सीट, सीटों पर आगे है.
कल प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी।इसके 30 मिनट पश्चात ईवीएम मतगणना शुरू की जा सकती है।मेरा आग्रह है कि मतगणना सम्पन्न होने तक सपा गठबंधन के गणना अभिकर्ता अपने-अपने टेबल पर सजगता व सतर्कता के साथ डटे रहें।पोस्टल मतों की निर्बाध गिनती ईवीएम के समानांतर ही जारी रहे।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 9, 2022
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की टिकट पर शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें जसवंतनगर से लगातार 5 बार विधायक रह चुके हैं शिवपाल सिंह यादव.