यूपी : आज एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के 37वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा की,देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए विशेषकर कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए एनसीआरबी का बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा की, एनसीआरबी का जो डेटा होता है इसका सभी राज्य अपने वार्षिक पुलिस की रणनीति बनाने के लिए करना चाहिए और अपराध को नियंत्रण करने में इसका बहुआयामी और बहुउद्देश्यीय उपयोग करना चाहिए| अमित शाह ने कहा की ,आज सीसीटीएनएस हैकाथॉन की शुरुआत हुई है। अब तक आपके पास जो डेटा फिजिकल फॉर्म में होता था वो डेटा अब CCTNS के जरिए इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में हो गया है। CCTNS से सभी देश के लगभग 99% पुलिस स्टेशन जुड़ चुके हैं | गृह मंत्रालय का आग्रह होना चाहिए कि सभी भारत की एजेंसियां सीसीटीएनएस में कुछ ही दिन में शामिल हों। गृह सचिव से मेरा आग्रह है कि सभी एजेंसियों के डीजी के साथ बैठक करें और इसमें विकल्प किसी के लिए नहीं है |
Speaking at the 37th Foundation Day celebrations of the National Crime Record Bureau. @NCRBHQ https://t.co/jOsEMi6fRk
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 11, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता