लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत हुई है। ऐसा 37 साल में पहली बार हुआ है, जब किसी सत्ताधारी दल को सूबे की जनता ने दोबारा राज्य की कमान सौंपी है। इसी बीच मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबियत काफी बिगड़ गई है जिसके चलते उनके घर के बहार पुलिस तैनात है। बता दें कि मुनव्वर राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर यूपी में फिर से योगी की सरकार बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। इसी को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है।
यूपी के रिजल्ट के बीच मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी
घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा#MunnawarRana #UPElectionResult2022 #BJPWinningUP
— Ashutosh Tiwari (@tiwari_ashu11) March 10, 2022
उरूसा राणा को मिली करारी हार
वहीं मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा को भी चुनाव में बड़ा झटका लगा है। उरूसा उन्नाव की पुरवा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान उतरीं में लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, उरूसा राणा को 1876 वोट मिले हैं जबकि नोटा का बटन दबाने वालों की संख्या 2608 है। सोशल मीडिया पर लोग उरूसा को भी ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि उरूसा CAA के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में आई थीं।