दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव टालने को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में जंग तेज हो गई है। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें घेरा और जमकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने जानभूज कर लोकतंत्र की सबसे मजबूत इकाई नगर निगम को 13,000 करोड़ रुपये से वंचित करके दिल्ली के लोगों की मुसीबत को बढ़ाने का काम किया है। उन्हें कहा की उनसे निवेदन है कि वो गरीब की झुग्गी झोपड़ी तक विकास के काम होने दें, रिफॉर्म का काम होने दें।
इसके बाद अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस AAP को यूपी में नोटा से कम वोट मिले, जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर जमानत जब्त हुई और गोवा में सिर्फ 6% वोट मिले, उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता