लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत हुई है। वंही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी को फिर से हार का सामना करना पड़ा। इन सब के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यूपी चुनाव में सपा गठबंधन की हार को लेकर कहा कि इसकी समीक्षा करनी चाहिए। शिवपाल ने कहा कहीं ना कहीं इस चुनाव में तमाम सारी कमियां रही हैं, जिसकी वजह से सपा गठबंधन को जीत नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा कि हमें कमियों की समीक्षा करनी होगी और चिंतन करना पड़ेगा।

शिवपाल ने कहा भाजपा की चालाकियों की वजह से हारे चुनाव
आपको बता दे एक चैनल पर इंटरव्यू देते हुए शिवपाल ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के लिए खूब पैसे बांटे। इसके अलावा गरीबों को राशन, किसानों को एक साल में 6000 रुपए दिए जाने की वजह से भी बीजेपी को वोट ज़्यादा मिला है। परिवारवाद को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि कहीं ना कहीं जो बीजेपी की चालाकियां थीं, उसमें नहीं पड़ना चाहिए था। सीधे-सीधे तरीके से हम लोग काम करते हैं। किसी की चिंता नहीं करते कौन क्या बोल रहा है। अपने जो मुद्दे होते हैं हम थे तो डटना था और डट कर बीजेपी की जितनी गलत नीतियां थीं, उनका मुकाबला डटकर करेंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *