लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोनावायरस वैक्सीन #Coronavirus Vaccine लगने के बाद रविवार को 46 साल के महिपाल सिंह #Mahipal Singh की मौत हो गई. महिपाल सिंह मुरादाबाद के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय #Ward Boy का काम करते थे, जिन्हें शनिवार, 16 जनवरी को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई थी. वैक्सीन लगाए जाने के बाद महिपाल अपने घर चले गए थे. रविवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई.
यह भी पढ़ें: वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर BSP मायावती ने किया ट्वीट, आपत्तिजनक दृश्य हटाने की अपील
गौरतलब है कि जान गवां चुके महिपाल के परिवार का कहना है कि तबीयत बिगड़ते देख हमने महिपाल को अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए जिला अस्पताल के सीएमओ ने रविवार को कहा था कि इस मामले में वैक्सीन का कोई रिएक्शन मालूम नहीं होता है। हालांकि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिपाल पहले कोरोना से संक्रमित नहीं थे।
आपको बता दें जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी महिपाल सिंह की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही है। उन्होंरने कहा कि महिपाल की मौत के बाद कोरोना वैक्सीीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, 46 साल के स्वास्थ्यकर्मी महिपाल सिंह को टीकाकरण के दौरान कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद महिपाल सिंह घर चले गए थे। घर पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद महिपाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि टीका लगाने के पहले महिपाल की मेडिकल जांच भी नहीं की गई थी।